झारखंड से लेकर अवैध शराब बेचने वाले पर आबकारी की कार्रवाई, एक और आरोपी जेल भेजा गया, जनवरी में अब तक 6 लोग जेल भेजे गए
झारखंड से लेकर अवैध शराब बेचने वाले पर आबकारी की कार्रवाई, एक और आरोपी जेल भेजा गया, जनवरी में अब तक 6 लोग जेल भेजे गए
जशपुर। जिला आबकारी विभाग जशपुर ने जनवरी माह में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कुल 6 लोगों को जेल भेजा है। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
हाल ही में ग्राम फरसा में जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें झारखंड से लाया गया 14.675 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी विक्रम साहू को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
जनवरी में अब तक की कार्रवाई:
जनवरी महीने में जिला आबकारी विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों के तहत अवैध शराब जब्ती और अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
अवैध शराब पर सख्ती जारी
अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जिले में नियमित रूप से अभियान चलाए जाएंगे। इस सख्त कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों ने सराहा है और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक पहल बताया है।