Chhattisgarh

शास्त्री वार्ड से शुभांकुर पाण्डेय ने पहला नामांकन फार्म क्रय कर नामांकन प्रक्रिया का किया शुरुवात भाजपा से हैं प्रबल दावेदारी..

शास्त्री वार्ड से शुभांकुर पाण्डेय ने पहला नामांकन फार्म क्रय कर नामांकन प्रक्रिया का किया शुरुवात भाजपा से हैं प्रबल दावेदारी...

अंबिकापुर :- जैसे ही नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा हुई उसके साथ ही साथ दावेदारों की दावेदारी तगड़ी होती नजर आ रही हैं

बता दे की चुनाव आयोग के द्वारा चुनावी बिगुल बजाने के पश्चात् अब दावेदारों की तगड़ी जोर आजमाईस जारी हो गई हैं जिसमे भाजपा के वार्ड पार्षद के टिकट के लिए दावेदारों ने अपने अपने स्तर से जोर आजमाइस तगड़े रूप से कर दिया गया है

बता दे की लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 से आज नामांकन प्रक्रिया की शुरुवात के तौर पर आज नामांकन क्रय करने के पहले ही दिन शुभांकुर पाण्डेय ने पहला नामांकन फार्म क्रय करते हुए भाजपा से और तगड़े दावेदारी का शुरुवात कर दिया हैं

मिली जानकारी के अनुसार चर्चाओं के दौर में यह चर्चा जम कर चल रही हैं की जो व्यक्ति लागातार निर्विरोध तरीके से समस्त सामाजिक एवं धार्मिक लोगों मो जोड़ कर एक सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम का सफल आयोजन लागातार 14 वर्षो से ॐ शिव सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में भव्यता के साथ दुर्गा पूजन करवा रहा हैं जिससे घर – घर के महिलाओं बच्चों से लेकर एक बड़े बुजुर्गो तक काफ़ी तगड़ी जनाधार बना रखी हैं जिसका लाभ शुभांकुर पाण्डेय कों मिलना माना जा सकता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह में शुभांकुर पाण्डेय के अध्यक्ष पद में रहते हुए ॐ शिव सेवा के नेतृत्व में 4 वार्डों के महिलाओं बच्चों बुजुर्गो के बिच अपनी अलग छबि बनाई हैं जिसमे मोहल्ले में कई धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते देखा गया हैं उससे यह समझ में आता हैं की भाजपा कों कई वार्डों में सफलता मिलने का मुख्य कारण ॐ शिव सेवा समिति के द्वारा किये गए धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों का लाभ भी हो सकता हैं।

मुख्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में अन्य दावेदारों की जमीनी स्तर आम नागरिकों एवं मतदाताओं से पकड़ में काफ़ी कमी हैं जिससे जनाधार मिलने की संभावना काफ़ी कम हैं जिसके वजह से वर्तमान पार्षद शमा कलीम कों टक्कर देना आसान प्रतीत नहीं हो रहा भाजपा के अन्य दावेदारों के बारे में वार्ड में जो चर्चाओं का बाजार गर्म हैं उसमे यह बात सामने निकल कर आ रही हैं की भाजपा से अन्य दावेदारों में कुछ फोटो सूटिंग एवं सोशल मीडिया तक ही सिमित हैं जिनका वार्ड की समस्याओं एवं वार्डोवासियो से कोई लेना देना नहीं हैं जिसके वजह से उनका कोई जनाधार वार्ड में नहीं हैं। 

जिसके वजह से अन्य दावेदारों की अगर बात कही जाए तों अभी तक सिर्फ स्वयं के व्यक्तिगत काम काज में ही मसगुल रहे हैं आम जनता से जान पहचान तक करने की फुर्सत इन्हे नहीं मिली ना ही इस तरह की जरुरत फेसबुकिया नेता नहीं समझें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!