जोगपाल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जोगपाल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पत्थलगांव। जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, नाटक, नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया और प्रिंसिपल एस.एस. आर्या द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात स्कूल के डायरेक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया।
अपने संबोधन में डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे संविधान की शक्ति, समानता और देश की एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
इस आयोजन में स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाइयां वितरित की गईं।पूरे आयोजन ने देशभक्ति के भाव को और गहराई से महसूस कराया और इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।