पत्थलगांव। वनांचल ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पाकरगांव लैलूंगा में श्री अधोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पत्थलगांव द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
436 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
![](https://haritchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/01/686e5e35-ec1a-4aef-afe0-c403eece81ba-1024x768.jpg)
शिविर के दौरान 436 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों की जांच कर आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और आमजन को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था।
परम पूज्य अघोरेश्वर गुरुदेव को समर्पित आयोजन
यह स्वास्थ्य शिविर “अनन्य दिवस पर्व” के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जो परम पूज्य अघोरेश्वर गुरुदेव को समर्पित था। इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक श्री टिकेश्वर यादव ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। यह सेवा हमारे गुरुदेव के आशीर्वाद से संभव हुई है।”
डॉक्टरों एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान
इस शिविर को सफल बनाने में श्री ए. जी. हॉस्पिटल के डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगियों का अहम योगदान रहा। सभी ने पूरे समर्पण और सेवा भाव से ग्रामीणों की चिकित्सा की, जिससे यह शिविर पूर्ण रूप से सफल रहा।
ग्रामीणों ने जताई खुशी
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे शिविर हमारे लिए बहुत लाभकारी हैं, क्योंकि दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं सीमित होती हैं।”
भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
Leave a Reply