*Kota-Updete:- ए.सी.सी.यू.कोटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…नशे के अवैध-कारोबारियो पर पुलिसिया-प्रहार।*
*05-आरोपीयो से मध्यप्रदेश की 35 पेटी अंग्रेज़ी शराब कीमती करीब 2.5 लाख रू की शराब तस्करी बरामद।*
*दो चार-पहिया वाहन आर्टिका/स्कॉर्पियो सहित चार मोबाइल जब्त कुल जुमला रकम लगभग 21-लाख।*
*दिनांक:-03/02/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा नाकाबंदी व सघन चेकिंग जारी है..पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के नशे के अवैध कारोबारियो पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश के बाद कोटा-पुलिस व ए.सी.सी.यू.टीम ने सोमवार 03 जून को अवैध रूप से नशे की सामग्री परिवहन करते हुए कोटा-बिलासपुर मेन रोड मौहारखार के पास स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG-04-KJ- 0913 से 18-पेटी व मारूती की अर्टीगा वाहन क्रमांक CG- 16-CT-0649 से 16- पेटी गोवा विस्की अंग्रेज़ी शराब कुल 35 पेटी कीमती करीब 2.5 लाख रू बरामद किया गया।*
*मौके पर ही आरोपियों से पुछताछ के दौरान नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार भाटापारा के लिये उपरोक्त शराब लाना बताया गया पूरे घटनाक्रम में स्कार्पियो वाहन से आरोपी शिवप्रसाद यादव/पिता बलराम यादव व सोनू गुप्ता मारूती/अर्टीगा वाहन से आरोपी दिनेश गुप्ता/पिता सुरेश गुप्ता व दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता सभी निवासी चिरमिरी द्वारा खरीददार नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.) के विरूद्ध थाना कोटा में अपराध क्रमांक 98/2025 धारा 34(1) (क) 34(2) 59(क)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।*
*एक दिन पहले 02- फरवरी को ही कोटा पुलिस की टीम ने अवैध महुआ शराब का गढ़ बन चुके गनियारी से 05-आरोपीयो के कब्जे से अलग-अलग कुल 100-लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त करते हुए 700-800 किलो ग्राम महुआ लाहन को तालाब से निकालकर कर मौके पर नष्ट किया गया था।*
*आज की पूरी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस-अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.सी. सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार, डीएसपी कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय निरी.राजेश मिश्रा ACCU थाना प्रभारी कोटा उपनिरी. राज सिंह, उपनिरी. अजहरउद्दीन ACCU सउनि. ओंकार बंजारे प्र.आर देवमुन पुहुप, प्रआर सनत पटेल, आर. दीपक उपाध्याय, बोधुराम कुम्हार, विरेन्द्र गंधर्व, अजय सोनी, भोप सिंह साहू की पुलिस-अधीक्षक बिलासपुर ने सराहना करते हुए उचित पुरस्कार की घोषणा की है।*
Leave a Reply