Kota-Updete:-जनपद पंचायत चुनाव:-क्षेत्र क्रमांक-12-मोहदा पोड़ी से यासीन खान चुनावी रण में ताल-ठोकेंगे।-

Kota-Updete:-जनपद पंचायत चुनाव:-क्षेत्र क्रमांक-12-मोहदा पोड़ी से यासीन खान चुनावी रण में ताल-ठोकेंगे।-

*नामांकन के अंतिम दिन पूरे दलबल के साथ नामांकन दाखिल किया यासीन खान ने।*

*नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कोटा जनपद पंचायत में दिखी अव्यवस्था कितने प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किया कुछ पता नहीं।

*दिनांक:-04/02/2025

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12(अनारक्षित मुक्त)मोहदा-पोड़ी से यासीन खान ने चुनावी रण में ताल ठोकेंगे, नामांकन के आखिरी दिन यासीन खान ने अपने समर्थकों कार्य- कर्ताओ की उपस्थिति में कोटा जनपद पंचायत में नामांकन दाखिल किया यासीन खान के चुनावी मैदान में उतरने से क्षेत्र क्रमांक-12 हॉटसीट के साथ हाईप्रोफाइल हो गई है..इस जनपद क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष पप्पी जायसवाल,वर्तमान जनपद सदस्य ज्योति भानू कश्यप सहित पूर्व जनपद सभापति अरविंद जायसवाल भी ताल ठोक रहे है।*

*यासीन खान इससे पूर्व ग्राम पंचायत पोड़ी के उपसरपंच एवं इस क्षेत्र के जनपद सदस्य भी रह चुके है,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में जिला सचिव सहित संगठन के विभिन्न पदों में रहने का काफी लंबा अनुभव है,,यासीन खान वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के संगठन ब्लॉक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण) कोटा के अध्यक्ष भी है..जनपद क्षेत्र के लोगों से सीधा संपर्क होने के कारण वे आम लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने के मामले में अच्छे खासे लोकप्रिय है, नामांकन रैली में ग्राम पोड़ी मोहदा दोनासागर, नवागांव लालपुर, घासीपुर, तिलकडीह, जमुनाही एवं डोंगी से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!