*Kota-Updete:-“कर्म ही पूजा है” सम्मान से नगर के वरिष्ठ नागरिक डॉ. मदनलाल अग्रवाल को सम्मानित किया गया।*
*दिनांक:-05/02/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा-उम्र के अंतिम पड़ाव में भी अपने कार्य क़े प्रति समर्पण भाव से जीवन जीना यह मौजूदा नवयुवकों क़े लिए एक सीख है..सर्वोदय साहित्य कला मंच कोटा क़े तत्वाधान में 02-फरवरी को गणमान्य नागरिको साहित्यकार कवियों एवं मुख्यअतिथि श्रीमती आशा दत्ता प्राचार्य शासकीय कन्या उ.मा.शाला कोटा श्रीमती निरु यादव मुख्य प्रबंधक नीर इंटरप्राइजेज रायपुर की अध्यक्षता में शरद यादव अक्स कृति कला परिषद विशिष्ट अतिथि, सतीश जायसवाल,नीरज अहीर विष्णु अग्रवाल, डॉ रंजीत सिंह पवार की उपस्थिति में शा.कन्या उ.मा.शाला कोटा क़े सभा भवन में सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन, काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
*इसअवसर पर कर्मयोगी स्व.प.बंशीलाल तिवारी की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार उनके पुत्र सतीश कुमार तिवारी द्वारा इस वर्ष भी अपने कार्य को पूजा मानकर समाज एवं अपने कार्य क़े प्रति समर्पण भाव से निरंतर 90-वर्ष की उम्र में भी सक्रिय रहने क़े कारण वर्ष 2025 का “कर्म ही पूजा “का सम्मान कोटा नगर क़े प्रसिद्ध डॉ मदन लाल अग्रवाल 90-वर्ष को कर्म ही पूजा सम्मान से सम्मानित किया गया सभी गणमान्य अतिथि एवं नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया।*
*स्व:बंशीलाल तिवारी की स्मृति में प्रति वर्ष ये सम्मान दिया जाता है कोटा नगर व कोटा के आसपास क्षेत्र क़े प्रसिद्ध व्यापारी एवं समाजसेवी जो कि अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में भी कर्मयोगी की भांति अपने कार्य क़े प्रति समर्पित रहे जो आज क़े युवा एवं बच्चो क़े लिए एक सीख है इसके बाद निम्न अन्य विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धिओ क़े लिए नवाजा गया, यथा सर्वोदय गोरव सम्मान वीरेंद्र मानिकपुरी श्रीमती प्रभा शर्मा, संस्कृति सम्मान सत्यनारायण तिवारी लोरमी, जन चेतना सम्मान छेदिलाल कश्यप, खेल तीरंदाजी में नेशनल अवार्ड विजेता विवेक कुमार शिवतराई को शिक्षा क्षेत्र में रामबाबू गुप्ता को साहित्य में दिनेश कुमार पांडे रतनपुर को स्वच्छता क़े क्षेत्र में संगीत क़े क्षेत्रों सहित लगभग 18 लोगों को सम्मानित किया गया।*
*कार्यक्रम में श्रीमती सोमप्रभा नूर कवित्री द्वारा सम्पादित सर्वोदय साझा संग्रह एवं लिखित कुछ अहसास भरे, तथा देवेंद्र शर्मा पुष्प द्वारा लिखित अकड़ बकड़ बम पुस्तक का विमोचन किया गया इसके बाद देर संध्या रतनपुर,रायगढ़, खमरिया सीपत रायपुर से आये कोटा से आये कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया कार्यक्रम का संचालन गुलशन खमरिया, प्रभा शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमप्रभा नूर अध्यक्ष, सतीश तिवारी देवेंद्र पुष्प शरद यादव अक्स संरक्षक, चंद्रप्रकाश साहू मोहित साहू, डॉ गीतिका तिवारी, ज्योति एकता विनोद श्रेयांश, सुधीर, विष्णु गुप्ता,रीना गुप्ता, ब्रजेश श्रीवास्तव एस कपूर, अंजू पांडे सुनीता मिश्रा, सनत तिवारी, पूर्णिमा, दीनदयाल यादव श्रीधर,रिधान आदि गणमान्य नागरिक एवं कवि गण उपस्थित थे।*
Leave a Reply