पत्थलगांव विधानसभा को मिली बड़ी सौगात,विधायक गोमती साय के प्रयास से 09 नए छात्रावास भवनों के लिए 15 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति
पत्थलगांव। शिक्षा और विद्यार्थियों के हित में आज जशपुर जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। विकासपुरुष मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए जिले के विभिन्न विकासखंडों एवं ग्रामों में नए छात्रावास भवनों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में विधायक गोमती साय के लगातार प्रयासों का परिणाम सामने आया है। यहां जिले में सर्वाधिक 09 छात्रावास भवनों के निर्माण हेतु कुल 15 करोड़ 91 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।स्वीकृत भवनों का विवरण इस प्रकार है –पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कांसाबेल – ₹2.89 करोड़पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दोकड़ा – ₹1.92 करोड़प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कांसाबेल – ₹1.53 करोड़प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बटाईकेला – ₹1.53 करोड़प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दोकड़ा – ₹1.53 करोड़पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कोतबा – ₹1.92 करोड़प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कोतबा – ₹1.53 करोड़प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बागबहार – ₹1.53 करोड़प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास गाला – ₹1.53 करोड़इन भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।विधायक गोमती साय ने कहा –”पत्थलगांव विधानसभा को जिले में अधिकतम छात्रावास भवनों की स्वीकृति मिलने पर मैं अपने विधानसभा की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त करती हूं। यह कदम आदिवासी बच्चों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा और उनकी शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।”