नेता हो तो ऐसा: चुनावी थकान भी नहीं मिटी, उतर गए जन सेवा में

बीती रात चुनाव सम्पन्न हुए, अभी तक सभी जगह के परिणाम भी संकलित नहीं हो पाए, लेकिन चुनावी आपाधापी और जीत-हार की अनिश्चितताओं को नजरअंदाज कर जन सेवक सालिक साय तुरंत जन सेवा में जुट गए। वे जशपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर किसानों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।
पीएम किसान योजना: 19वीं किस्त का हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मेलन के अंतर्गत पूरे देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण किया। कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। इस दौरान देशभर के 1.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 25 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की गई।
इसी कड़ी में जशपुर जिले के कुल 79,921 किसानों के खातों में 15.98 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र, जशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री राकेश कुमार भगत ने विभिन्न कृषि गतिविधियों एवं आगामी रबी फसल लगाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पत्थलगांव श्री जीवन एक्का ने किसानों को शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, लखपति दीदी योजना और पीएम किसान योजना में छूटे किसानों के पंजीयन की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी त्रुटि के कारण किसी किसान को पीएम किसान योजना की राशि प्राप्त नहीं हो रही है, तो वे संबंधित कृषि विभाग से संपर्क कर इसे सुधार सकते हैं। इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सालिक साय ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में लगी मशरूम प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उपस्थित किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रेरित किया।
अंत में, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा प्रकाशित कृषि पंचांग एवं कृषि दर्शिका 2025 का वितरण किया गया।इस अवसर पर केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री प्रदीप कुजूर, श्री महेन्द्र पटेल, डॉ. विवेक सांडिल्य, डॉ वीर सिंह, श्री एस.के. भूआर्य, श्री लेपाराम, राष्ट्रªीय ग्रामीण आजीविका मिशन से श्री बलराम सोनवानी, उद्यान विभाग से श्री खोम साहू, श्री भूषण वैष्णव, प्रगति शील कृषक श्री मोती बंजारा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जशपुर के समस्त स्टॉफ सहित 62 कृषक उपस्थित रहे।
।