क्लास रूम में गिरा जर्जर स्कूल का प्लास्टर, एक बच्ची घायल
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल एक स्कूल में क्लास की छत का कुछ हिस्से का प्लास्टर गिर गया। क्लास में जिस समय छज्जा का प्लास्टर गिरा उस समय बच्चे क्लास रूम में मौजूद थे। प्लास्टर गिरने से एक बच्ची को चोट आई हैं। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से स्कूल के बच्चे काफी डरे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आज मस्तूरी के कोसमडीह प्राथमिक शाला के क्लासरूम का छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया और एक स्कूली बच्ची इसके चपेट में आ गई. जिसमें बच्ची को मामूली चोट आई है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । स्कूल में इस तरह की जर्जर छत के हालात से बड़ी घटना हो सकती थी।बता दे की bhupes सरकार में स्कुलो के मरम्मत हेतु करोडो रूपये के टेंडर में काम कराये गये थे लेकिन काम के नाम पर सिर्फ लिपा पोती की गई है