कोयला का कहर – हाइवा पलटा, घर के अंदर तक भर गया कोयला!

पत्थलगांव में कोयला का कहर – हाइवा पलटा, घर के अंदर तक भर गया कोयला!

नीरज गुप्ता संपादक mo no-9340278996 HARITCHHATTISGARH NEWS

 

पत्थलगांव बस स्टेण्ड के पास बीती रात ऐसा हादसा हुआ जिसने लोगों को चौंका दिया। कोयला से लदा एक अनियंत्रित हाइवा सीधे राज ऑटो दुकान के सामने पलट गया। हादसे की तीव्रता ऐसी थी कि ट्रक में भरा कोयला दुकान का शटर तोड़ते हुए मकान के अंदर तक पहुंच गया। लोग समझ ही नहीं पाए कि ये कोयले का ट्रक है या कोई खदान उनके घर में खुल गई है!

 

नीरज गुप्ता संपादक

पुलिस और क्रेन ने संभाली कमान

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। दो क्रेनों के सहारे ट्रक को खड़ा किया गया और घर में घुसे कोयले को बाहर निकाला गया। राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकान और दुकान को भारी क्षति जरूर पहुंची।

 

नीरज गुप्ता संपादक

बड़े वाहनों की धमा-चौकड़ी और बायपास की पुरानी मांग

पत्थलगांव शहर में भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही अब लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। सड़क किनारे बसे इस शहर में बड़े वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। वर्षों से रायगढ़-जशपुर मार्ग के लिए बायपास सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान देने के मूड में नजर नहीं आता।

 

बाईपास सड़क को मंजूरी : नेशनल हाइवे 43 पर अंबिकापुर से पत्थलगांव के लिए  बनेगा बाईपास, 200 करोड़ रुपये मंजूर - Haribhoomiनेशनल हाईवे 43 का बायपास भी अधर में

अंबिकापुर-जशपुर मार्ग पर नेशनल हाईवे 43 का बायपास निर्माण भी अब तक अधर में लटका हुआ है। प्रशासनिक दबाव और स्थानीय जनता की लगातार मांग के बावजूद ठेकेदारों की सुस्ती से बायपास का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

कब मिलेगी शहर को राहत?

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बायपास निर्माण न होने से पत्थलगांव की सड़कों पर रोज हादसे हो रहे हैं। “कहीं सड़क से ट्रक पलट रहा है, तो कहीं घर के अंदर कोयला पहुंच रहा है। अब प्रशासन कब जागेगा, ये तो समय ही बताएगा,” फिलहाल, लोग प्रशासन से जल्द से जल्द बायपास निर्माण शुरू करने की मांग कर रहे हैं ताकि शहर को इन हादसों से राहत मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *