शराब दुकान में तालाबंदी, महिलाओं का ‘लॉकडाउन’ प्रदर्शन!

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर।पत्थलगांव के लांजिया पारा में महिलाओं ने शराब दुकान पर ऐसा ‘लॉकडाउन’ लगाया कि कर्मचारी भी अंदर फंस गए! सोमवार सुबह 11 बजे, दर्जनों महिलाएं नारेबाजी करती हुई दुकान पर पहुंचीं और शटर बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी महिलाएं तब तक हटने को तैयार नहीं जब तक शराब दुकान हटाई न जाए।
शराबी राहगीरों की बदसलूकी और खेतों में बिखरी शराब की बोतलों से परेशान महिलाएं आठ साल से दुकान हटाने की मांग कर रही हैं। चुनावी वादे में दुकान हटाने का आश्वासन मिला था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शन करने के दौरान आश्वासन के नाम पर सिर्फ ‘सात दिन का अल्टीमेटम’ ही मिला। जब सात दिन बीत गए और कुछ नहीं हुआ, तो महिलाओं ने धरना देकर अपना गुस्सा दिखाया।
मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार नीलम पिस्दा और पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि दुकान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन महिलाएं ‘अब नहीं तो कभी नहीं’ के मूड में हैं! प्रदर्शन के कारण दुकान के कर्मचारी अंदर ही फंसे रह गए और पूरा माहौल रोचक बन गया।बता दे की पूर्व में ही पत्थलगांव नगर पंचायत में शराब दूकान निर्माण के लिए फंड आबंटित होने के बावजूद अभी तक शासकीय दुकान का निर्माण नहीं होना कई सवालों को जन्म दे रह है अब देखना यह है कि यह प्रदर्शन प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर पाता है या फिर ‘आश्वासन की घूंट’ पिलाकर मामला ठंडा कर दिया जाता है!