Kota-Updete:–रमजान के रोजे ईद का तोहफा मुस्लिम-समाज ने ईदुल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की।

 

*Kota-Updete:–रमजान के रोजे ईद का तोहफा मुस्लिम-समाज ने ईदुल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की

*बाद नमाज देश की खुशहाली-अमन-चैन के लिए दुवाए मांगी गई मस्जिद कमेटी ने सेंवई का इंतजाम किया।*

*मुस्लिम-समाज के लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।*

*दिनांक:-01/04/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

*करगीरोड-कोटा:-रमजान के पूरे तीस रोजे के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईदुल-फितर त्यौहार के रूप में तोहफा मिला मुस्लिम-समुदाय के बड़े त्यौहार में शामिल ईदुल फितर का त्यौहार सोमवार 31 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे देश में सौहार्द-पूर्ण वातावरण में मनाया गया रविवार शाम के समय ईद का चांद नजर आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को ईदुल-फितर त्यौहार की मुबारकबाद पेश की रात होते-होते प्रदेश के लगभग सभी जिलों में चांद देखे जाने की पुष्टि के बाद सोमवार 31-मार्च को सुबह 08:30 बजे पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों के ईदगाहों में मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज अदा की।*

*रविवार को ईद का चांद नजर आया:—*

*रविवार को ईद का चांद नजर आने के बाद कोटा नगर साहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगो ने एक दूसरे को बधाई देने के बाद अगले दिन 31 मार्च की सुबह 8:30 बजे ईदगाह में ईदुल फितर की विशेष नमाज के लिए भारी संख्या में पहुंचे मुस्लिम समाज व कोटा मस्जिदे-ताहा के पेश-ईमाम हाफिज गुलजार-साहब ने ईद की नमाज अदा कराई ईद की नमाज के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे मुल्क की खुशहाली अमन चैन आपसी भाईचारे के लिए दुवाए मांगी गई..दुवाओं के दौर के बाद मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देने के बाद अपने घर परिवारों के कब्रो पर जाकर उनके कब्रो पर फूल इतर पेश करते हुए उनके हक में दुवाए करते दिखे।*


*जौनपुर उत्तरप्रदेश के मोहम्मद ज़ुबैर अशरफी ने तराबीह की नमाज पढ़ाई:—*

*रमजान के रोजे के दौरान मस्जिद में पढ़ाई जाने वाली विशेष तराबीह की नमाज के लिए हाफिजे कुरान के इंतजाम से लेकर शबे कद्र की रात से लेकर ईदुल फितर की नमाज के लिए ईदगाह में पूरे इंतजाम मे मुस्लिम समाज व मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा पदाधिकारीयो ने काफी मेहनत की थी, ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी मीठी सेवई का इंतजाम मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा नायब सदर (उपाध्यक्ष) जब्बार खान सहित बाकी पदाधिकारीयो द्वारा की गई थी।*


*कोटा-पुलिस के जवान रहे मौजूद मुस्लिम समाज ने ईद की बधाई दी:–-*

*ईद की नमाज के दौरान हर साल की तरह इस साल भी पुलिस-विभाग के जवानों की ईदगाह में मौजूदगी रही..ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने पुलिस विभाग के जवानों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी मस्जिद कमेटी-कोटा के मौजूदा अध्यक्ष जनाब बशीर बेग उपाध्यक्ष जब्बार खान, मोहम्मद जावेद खान, सचिव अब्दुल गफ्फार खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज रजा, सईद खान, मदरसा कमेटी के सचिव अमजद खान, मोईद कुरैशी शहिद खान, शेख सिराज अशरफ कुरेशी, रज्जब खान, अमजद कुरैशी, फिरोज खान, अरमान खान, आमिर खान, आकिब खत्री, अदनान खत्री, असलम खत्री, दादा भाई, बग्गू खान, शमीम खान, हासिम अली, अरमान खान, आमिर खान, शरीफ खान, अहमद हसन, शमीम खान, सदरुद्दीन खत्री, शाबिर अली, शमशुल हक, फिरोज खान, आरिफ मिर्जा, रियाज खान, सुब्राती खान, रूबी खान, साहेब आलम मिन्नु खान, अज्जू बागड़ी, हसन खान सहित बड़ी संख्या में कोटा मुस्लिम-समाज के लोगों की मौजूदगी रही।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *