“इग्नाइटर्स 2025: मिष्ठी शर्मा समेत मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम रहे मौजूद

बिलासपुर।पत्रिका द्वारा आयोजित Igniters 2025 सम्मान समारोह के अंतर्गत बिलासपुर क्षेत्र के 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पत्थलगांव निवासी कुंदन शर्मा की पुत्री मिष्ठी शर्मा को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने 12वीं साइंस में 83% अंक प्राप्त कर गौरव बढ़ाया।इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बनी बिलासपुर की ट्विलिप तिवारी, जिन्होंने एक साथ चार महत्वपूर्ण परीक्षाएं — 12वीं, NEET, JEE और ISRO — एक ही समय पर उत्तीर्ण की। उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए भी उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री और सांसद तोखन साहू तथा छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहे।

इनके अलावा छत्तीसगढ़ स्काउट के चीफ कमिश्नर सोमनाथ यादव, सीवी रमन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अरविंद तिवारी, राजेंद्र राजपूत, ढाल सिंह, प्रिय दुबे, विनय वैश्य, नीरज कश्यप, प्रीता रोही, निशा यादव, और खिलाड़ी शारदा तिवारी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा, “यह सम्मान विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। गुरुओं का सम्मान हमारी परंपरा है और यह परंपरा आज भी उतनी ही मजबूत है। शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी हैं, तभी समाज और देश प्रगति कर सकता है।”वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “मेरे दिल के बेहद करीब है ऐसा आयोजन। जब मैं युवाओं के बीच आता हूं, तो नई ऊर्जा मिलती है। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पूरा फोकस अपने करियर पर रखें, आप देश की धरोहर हैं।”कार्यक्रम ने युवाओं के अंदर प्रेरणा और आत्मविश्वास का संचार किया और समाज में शिक्षा के महत्व को फिर से स्थापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *