कुनकुरी में ‘नन’ का झनझनाहट! – छात्रा बोली, “मुझसे जबरन नन बनवाने की कोशिश”, कॉलेज बोला, “हम कॉलेज हैं, मिशनरी नहीं चलाते स्क्रिप्ट”

 कुनकुरी से एक ऐसी खबर है, जिसने पूरे इलाके में तहलका मचा दिया है! आरोप हैं कॉलेज पर, नाम है ‘होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज’ और कहानी है सीधे धर्म परिवर्तन से जुड़ी।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

एक छात्रा का सनसनीखेज दावा – ‘मुझ पर नन बनने का दबाव बनाया गया!’”21 साल की छात्रा ने कॉलेज प्रिंसिपल सिस्टर विंसी जोसेफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

लड़की का कहना है कि ईसाई धर्म अपनाने से इनकार किया तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया,परीक्षा से रोका गया, और हॉस्टल से भी निकाल दिया गया!”: छात्रा के बयान ने कॉलेज की छवि पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

लेकिन कॉलेज प्रशासन ने पलटवार किया है –कहा है कि ये आरोप ‘पूरी तरह निराधार’ हैं और संस्था की छवि खराब करने की साजिश है।”कॉलेज की ओर से सिस्टर रीमा मैथयु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा –

‘जिस छात्रा ने ये आरोप लगाए हैं, उसकी उपस्थिति बेहद खराब थी।

उसने प्रैक्टिकल भी नहीं दिए और असाइनमेंट भी अधूरे छोड़े।’

यहां तक कि कॉलेज ने ये भी कहा कि छात्रा ने 15 जनवरी को खुद एक घोषणा पत्र पर साइन किए थे कि वह सारे कार्य पूरे करेगी – लेकिन सब वादे हवा हो गए!

“कॉलेज का कहना है कि ये एक सोची-समझी चाल है ताकि

संस्था की छवि खराब करने की साजिश है।”

उन्होंने कहा – ‘हम शिक्षा के क्षेत्र में हैं, धर्मांतरण का कोई उद्देश्य नहीं है।’
सवाल ये है कि अगर छात्रा के आरोप झूठे हैं, तो आखिर वो किसके इशारे पर ये सारा खेल खेल रही है?””क्या ये मामला सिर्फ कॉलेज बनाम छात्रा है?
या फिर इसमें कोई और चेहरा भी है जो पर्दे के पीछे से इस स्क्रिप्ट को चला रहा है?
फिलहाल जांच जारी है, और हरित छत्तीसगढ़ न्यूज़ इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है।
हम आपको हर अपडेट देंगे – सबसे पहले, सबसे तेज़।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *