कुनकुरी में गरजा हिंदू समाज, गूंजे ‘सनातन’ के जयकारे!
मतांतरण के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब, प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े!

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुरनगर | विशेष रिपोर्ट – कुनकुरी का शांत शहर आज हुंकार से गूंज उठा। हॉली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज में छात्रा अमीषा बाई पर कथित धर्मांतरण के दबाव के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर एक भव्य आक्रोश रैली निकाली, जिसने पूरे जिले का ध्यान खींच लिया।रैली की शुरुआत सलियाटोली से हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष, धर्म के पक्ष में खड़े होकर सड़कों पर उतरे। हाथों में भगवा ध्वज, नारों की गूंज और आंखों में आक्रोश – यह रैली एक शांतिपूर्ण परंतु प्रभावशाली प्रदर्शन बन गई।रैली सलियाटोली से तहसील कार्यालय, फिर पुलिस थाना और अंत में जय स्तंभ चौक तक पहुँची यह पदयात्रा, बाद में एक धरने में तब्दील हो गई। लोगों की मांग थी साफ – प्राचार्या की गिरफ्तारी और संस्थान की मान्यता रद्द की जाए!
संत आचार्य राकेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “सेवा की आड़ में मतांतरण का यह खेल अब खुलकर सामने आ गया है, और सनातन समाज अब चुप बैठने वाला नहीं!”
वहीं बजरंग दल जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने तीखा हमला करते हुए कहा, “अमीषा बाई के साथ हुआ अन्याय सिर्फ एक छात्रा नहीं, पूरे हिंदू समाज की अस्मिता पर प्रहार है।”नेताओं ने चेताया – यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार यह आक्रोश आंदोलन में बदलेगा – और तब प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।