
पत्थलगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पत्थलगांव में ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में खाद और बीज की कमी को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों और कृषि व्यवस्था पर जमकर हमला बोला।धरना प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि खाद और बीज की भारी कमी के चलते पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसल लगाने की समयावधि पूरी तरह चौपट हो चुकी है। आदिम जाति सहकारी समिति में बार-बार गुहार लगाने के बावजूद किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। किसानों ने बैंकों से कर्ज लिया है, लेकिन समय पर खाद-बीज नहीं मिलने से वे डिफाल्टर बनने की कगार पर हैं। धरना स्थल पर आरती सिंह, पवन अग्रवाल, रत्ना पैंकरा, राजेंद्र अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, कुलविंदर सिंह भाटिया, हरगोविंद अग्रवाल, संजय तिवारी, ललित शर्मा, रविशंकर खूंटियां, अंकित शर्मा, जनार्दन पंकज, मयंक रोहिला, रितु टोप्पो, डिस्को सारथी, निजामुद्दीन खान, खिरोधर यादव, रोहित यादव, जोसेफ बेक, अरविंद तिग्गा, मुरलीधर यादव, अजय तिर्की सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी ने तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।