किलकिला मार्ग की जर्जर स्थिति पर कांग्रेस का अल्टीमेटम, 7 दिवस में सुधार नहीं तो चक्का जाम

पत्थलगांव। बी.टी.आई. चौक पत्थलगांव से किलकिला की ओर जाने वाली सड़क की जर्जर हालत को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सरकार को 7 दिवस का अल्टीमेटम दिया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह मार्ग अत्यंत दयनीय स्थिति में है, जिस पर चलना भी मुश्किल हो गया है।उक्त मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं और कई स्कूलों के बच्चे अध्ययन हेतु पत्थलगांव आते हैं। खराब सड़क की वजह से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिवस के भीतर इस सड़क की पेच रिपेयरिंग कर उसे चलने योग्य नहीं बनाया जाता है, तो ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बी.टी.आई. चौक से किलकिला के बीच चक्का जाम किया जाएगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती आरती सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज तिवारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, शहर अध्यक्ष अंकित शर्मा, मंडल अध्यक्ष देवा यादव, कुलदीप यादव, गुरुचरण समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *