Kota-Updete:- बिल्लीबंद-कपसिया कला में कच्ची महुआ शराब-बिक्री करने वाले 02-आरोपी कोटा पुलिस के हत्थे-चढ़े।

*Kota-Updete:- बिल्लीबंद-कपसिया कला में कच्ची महुआ शराब-बिक्री करने वाले 02-आरोपी कोटा पुलिस के हत्थे-चढ़े।*

*162-लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 32400/₹ जप्त…600 से 700 लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट।*

*दिनांक:-14/04/2025

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-बिल्लीबंद कपसिया-कला में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 02- आरोपी पुरुष/महिला कोटा पुलिस के हत्थे- चढ़े..दोनों आरोपियों के पास से 162-लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹ 32400/ कोटा पुलिस ने जप्त किया..मौके पर कोटा पुलिस ने 600 से 700 लीटर महुआ लहान को नष्ट किया।

*13-अप्रैल को कोटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोटा थानांतर्गत ग्राम बिल्लीबंद एवं कपसिया-कला में बिक्री हेतु अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर रखा हुआ है.. सूचना से पुलिस के उच्च-अधिकारिओ को अवगत कराने उपरांत उनके निर्देश के बाद कोटा पुलिस की 02 टीम गठित कर एक टीम ग्राम-बिल्लीबंद एवं दूसरी टीम ग्राम कपसिया-कला में रेड छापामार कार्यवाही करते हुये ग्राम बिल्लीबंद के आरोपी छोटू राजेश्वर बंजारे/ पिता धनेश्वर बंजारे उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 2 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक बोतल में भरा हुआ 02-लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 10 लीटर जेरीकेंन में भरा हुआ अवैध महुआ शराब कुल जुमला 12-लीटर जप्त किया गया..वही ग्राम कपसिया-कला में आरोपियां अमरीका बाई लहरे/पति तीजराम लहरे उम्र 45 वर्ष निवासी कपसिया कला के कब्जे से कुल 150-लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹30000 को जप्त कर विधिवत-गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

*उक्त पूरी कार्यवाही में मौजूदा थाना प्रभारी कोटा प्रशिक्षु- आईपीएस सुमित कुमार उपनिरीक्षक राजसिंह सहायक उपनिरीक्षक हेमंत पाटले, सहायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक 192 धर्मेन्द्र साहू, महिला आरक्षक 933 दीपिका लोनिया की विशेष भूमिका रही।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *