कुकरगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

जशपुर। कुकरगांव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल लुडेग तमता द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकरगांव परिसर में संपन्न हुआ, जहाँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर और परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष पुरंदर यादव द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने सेवा पखवाड़ा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिवस समाजहित में सेवा कार्यों को समर्पित करने का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जनसेवा करेंगे।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल आयोजन नहीं, बल्कि एक संकल्प है समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसेवा, स्वच्छता और समाज कल्याण के संकल्पों को जन-जन तक ले जाने की अपील की।स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया एवं फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित करने और आम जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा गया।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरंदर यादव, मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण यादव, संजय अग्रवाल, प्रेम बंजारा, सुरेश यादव, रवि यादव, विनोद यादव, हेमंत यादव, भारती शर्मा, कुमारी बाई नाग, विक्रम सिंह, लोकनाथ यादव सहित मंडल के सभी सदस्य व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *