मगधा यादव समाज का 28वां महाअधिवेशन भव्य रूप से संपन्न, बसंत यादव निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

मगधा यादव समाज का 28वां महाअधिवेशन भव्य रूप से संपन्न, बसंत यादव निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

कांसाबेल (जशपुर):मगधा यादव महासमिति जिला जशपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 13 व 14 अप्रैल 2025 को टागर गांव, विकासखंड कांसाबेल में जिला स्तरीय 28वां महाअधिवेशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जे. आर. यादव, जिला अध्यक्ष (पूर्व) रहे।

अधिवेशन में समाज के वरिष्ठ जनों एवं प्रमुखों की उपस्थिति में समाज की गतिविधियों और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसी अवसर पर जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें श्री हरिनाथ यादव (कोल्हेझरिया) और श्री बसंत यादव (ढूढरु डांड) ने नामांकन दाखिल किया।

समाज में एकता और सहमति को प्राथमिकता देते हुए, आपसी समझौते से हरिनाथ यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। इसके फलस्वरूप बसंत यादव को मगधा यादव महासमिति जिला जशपुर का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। उपस्थित समाज प्रमुखों एवं सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर बधाई दी।

पूर्व अध्यक्ष डॉ. जे. आर. यादव को इस अवसर पर साल और श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। समाज की ओर से उन्हें “संस्थापक संरक्षक” की उपाधि भी प्रदान की गई। अपने 45 वर्षों के योगदान को साझा करते हुए उन्होंने समाज सेवा में समर्पित रहने का संकल्प दोहराया।अधिवेशन में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, और सामाजिक बंधुओं ने गरिमा पूर्ण माहौल में कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *