*Bsp-Updete:-महिला सुरक्षा-संबंधित आरपीएफ का विशेष-जागरूकता अभियान 18-अप्रैल से 24-अप्रैल के बीच।–
*नियम-विरुद्ध यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 162-के तहत होगी कार्यवाही।
*दिनांक:-20/04/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*कोटा/बिलासपुर:-रेलवे बोर्ड नई-दिल्ली के निर्देश के बाद वर्तमान में सभी क्षेत्रीय रेलों में महिला सुरक्षा से संबंधित एक विशेष अभियान 18-अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 के बीच रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिला यात्रियों की सुरक्षा और उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों खासकर शरीर से संबंधित अपराधों में कमी लाकर ऐसे अपराधों में संलिप्त-अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करना है।*
*उसलापुर-आरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान:–*
*इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट उसलापुर द्वारा महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत महिला यात्रियों को जागरूक करने हेतु विशेष-जागरूकता अभियान उसलापुर रेलवे स्टेशन में चलाया जा रहा है जिसमें की महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए उन्हें पंपलेट वितरित किया जा रहा है, साथ ही मेगाफोन के माध्यम से उद्घोषणा की जा रही है..इसके अलावा विभिन्न यात्री गाड़ियों में महिलाओं हेतु आरक्षित कोचों का सघन चेक किया जा रहा है, साथ ही महिला आरक्षित कोचों में नियम विरुद्ध यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत कार्यवाही की जा रही है।*