छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रयासों से जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया निर्णय
रायपुर, 21 अप्रैल 2025 – भीषण गर्मी और शिक्षकों-छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने ग्रीष्मकालीन समर शिविर कक्षाओं के आयोजन संबंधी अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर दिया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल की पहल पर लिया गया।
शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया कि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही 1 मई से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है। ऐसे में गर्मी के मौसम में न तो स्कूलों में समुचित संसाधन हैं और न ही छात्रों व शिक्षकों के लिए यह स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित है। संघ ने यह भी बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में ड्यूटी लगाने पर शिक्षकों को अर्जित अवकाश की पात्रता मिलती है, जिससे शासन पर आर्थिक भार भी बढ़ता है।
इन सभी पहलुओं को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश तत्काल निरस्त करते हुए कहा कि भविष्य में शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही कार्यवाही की जाएगी।
इस निर्णय पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल में संगठन मंत्री सुनील नायक, जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन, सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, ओंकार वर्मा, नरेंद्र सिंह ठाकुर, बलराम यदु, लक्ष्मी राव, भारती पचौरी, गायत्री ठाकुर, गिरधर साहू, रामलाल साहू, नीलकंठ वर्मा, रमाकांत यादव, मनीष महानंद, अतुल मिश्रा, हरीश रघुवंशी, उपेंद्र साहू सहित कई पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।