विकासखंड कोंडागांव के मर्दापाल क्षेत्र अंतर्गत सुदूर ग्राम पदनार में पशु मालिक श्री लखमु राम मडावी की गाय को बीते दो दिनों से बछड़ा जनने में परेशानी हो रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर वीएएस पशु चिकित्सालय कोंडागाँव डॉ. ढालेश्वरी द्वारा जांच करने पर पाया गया कि गाय की जनन नली संकरी होने के कारण बछड़ा बाहर नहीं आ पा रहा था एवं बछड़े की मृत्यु हो चुकी थी। गाय की जीवन रक्षा हेतु एवं पशु मालिक की सहमती के साथ डॉ. ढालेश्वरी द्वारा तत्काल सिजेरियन करने का निर्णय लिया गया एवं डॉ. कृष्ण कोराम, डॉ अनिल, डॉ. चंदना की टीम द्वारा ऑपरेशन कर मृत बछड़े को बाहर निकाला गया। शल्यक्रिया के दौरान एवीएफओ श्री आलोक नेताम श्री संजीत, श्री खेमराज एवं अन्य ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।