“छेड़छाड़ की कोशिश, लेकिन नर्सिंग छात्रा बनी शेरनी!”बस में लग गई नींद, ढाबे पर बजी खतरे की घंटी:

बस में लग गई नींद, ढाबे पर बजी खतरे की घंटी: साहस दिखाकर युवती ने खुद को बचाया, “छेड़छाड़ की कोशिश, लेकिन नर्सिंग छात्रा बनी शेरनी!”

 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव।– आंध्रप्रदेश से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक युवती की घर वापसी की यात्रा उस समय डरावनी बन गई, जब वह बिलासपुर से दशमेश बस में गहरी नींद में सोती रह गई और तय स्थान पत्थलगांव की बजाय तड़के 3:30 बजे लुड़ेग के त्रिकुटी चौक पर उतर गई।

यहां से उसे एक ढाबा कर्मचारी हेमसागर ने “पत्थलगांव छोड़ने” का झांसा देकर मोटरसाइकिल पर बिठा लिया। लेकिन वह उसे सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ करने और बलात्कार की कोशिश करने लगा।

हिम्मत की मिसाल बनी युवती
युवती ने साहस दिखाते हुए मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी और अपने पूरे दमखम से आरोपी से लड़ते हुए भाग निकली। पास ही एक घर में शरण ली और स्थानीय लोगों की मदद से अपने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के साथ वापस ढाबा पहुंचने पर आरोपी भागने लगा, लेकिन युवती, उसकी बहन और मामा ने पीछा कर उसे पकड़ पुलिस के हवाले किया। युवती को छलांग लगाने से हाथ, कंधा और घुटनों में चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *