संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती का हुआ भव्य आयोजन…. साहू समाज के नगरीय इकाई द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम…

संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती का हुआ भव्य आयोजन….

साहू समाज के नगरीय इकाई द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम….

👉🏻 डीजे व गाजे बाजे के साथ हुआ कलश यात्रा एवं गली भ्रमण, मां कर्मा के लगे जयकारे

👉🏻 तहसील एवं परिक्षेत्रीय साहू समाज के पदाधिकारी हुए कार्यक्रम में शामिल

👉🏻 इंजीनियर हरीश साहू, नंदकुमार साहू, राम साहू, अशोक साहू सहित युवाओं की मेहनत व जीवटता ने लाई रंग

👉🏻 समाज को संगठित करने एवं नगर के प्रत्येक सामाजिक बंधुओं को संघ से जोड़ने का लिया संकल्प

 

छुरिया //-

विगत दिनों स्थानीय शहर में साहू समाज के नवगठित नगरीय इकाई द्वारा समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती बड़े ही जोर शोर, धूमधाम व भव्य रूप में मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल, साहू समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष चूरामन लाल साहू, शिशुपाल साहू, नगर अध्यक्ष नन्द कुमार साहू आदि के संयुक्त नेतृत्व में नगर के सभी प्रमुख गलियों पुराना बस स्टैंड, शीतला माता मंदिर गली, छुरिया चिचोला रोड से नया बस स्टैंड होते हुए डोंगरगांव रोड आदि से होते हुए भव्य शोभा यात्रा एवं कलस यात्रा निकाली गई।

कलस यात्रा में नगर साहू संघ से जुड़े नगर की माताएं बहने, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सहित अन्य सभी सामाजिक बंधुगण एवं कार्यक्रम के अतिथिगण सम्मिलित हुए।

नगर भ्रमण व कलस यात्रा के पश्चात साहू समाज के भवन स्थित माता कर्मा मंदिर में भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात नगर साहू संघ के सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का बारी बारी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित होना बहुत ही जरूरी है। जो समाज संगठित नहीं होगा उनका विकास नहीं हो सकता। उन्होंने नगर के सभी युवाओं व माताओं बहनों को समाज के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए एकजुट रहने का आग्रह किया।

नगर अध्यक्ष अजय पटेल ने साहू समाज के संगठन क्षमता की तारीफ करते हुए कार्यक्रम आयोजन के लिए समाज को बधाई दी तथा भविष्य में समाज को हरसंभव मदद प्रदान करते रहने का वचन दिया।

सभा को परिक्षेत्रीय अध्यक्ष छुरिया चूरामन लाल साहू, सचिव मनसुख लाल साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष भोलापुर शिशुपाल साहू, समाज के अन्य पदाधिकारीगण मया राम साहू सलाहकार, संरक्षक माखन लाल सोनबोईर, लोमिन सोनबोईर, उमेश साहू संयोजक राजनीतिक प्रकोष्ठ, आजीवन जिला सदस्य जाकेश साहू, नगर अध्यक्ष नंदकुमार साहू, संरक्षक लोकेश साहू, हीरालाल साहू सह कोषाध्यक्ष, प्रेमचंद साहू संगठन सचिव, राकेश साहू अंकेक्षक, युवा समाजसेवी एवं इंजीनियर हरीश साहू, धर्मेंद्र साहू, खुमेंद्र साहू, टीकम साहू, नगर कोषाध्यक्ष अशोक साहू, सचिव कोमल सिंह गुरु, भौती साहू, हुकुम साहू सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने भक्त माता कर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए साहू समाज में उनके योगदान को बताया। साथ ही समाज को आगे बढ़ाने व समाज के विकास के लिए सभी को बढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।

यह बात उल्लेखनीय है कि पहले छुरिया में नगर साहू संघ का कोई भी कार्यक्रम नहीं होता था क्योंकि नगर का संगठन ही नहीं था। समाज के पदाधिकारीयों के आह्वान एवं स्थानीय सामाजिक युवाओं के प्रयास और लगन से नगर साहू संघ का गठन कर पहली बार यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिससे समाज में खुशी और आनंद का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में नगर कोषाध्यक्ष अशोक साहू, संरक्षक लोकेश साहू, तीरथ साहू, बिहारी लाल साहू सचिव, नीलमणि साहू, सुखीराम साहू शिक्षक, ललित साहू, राज साहू, मोनू साहू, मोहन साहू, खूबलाल साहू, चित्रेश साहू, राम साहू, संतोष साहू, ओमप्रकाश साहू, गोपाल साहू संरक्षक, कनक साहू, गोपी साहू, भगत साहू, शिक्षक प्रेमलाल साहू, शिक्षक प्रकाश साहू, शिक्षिका जानकी साहू, जगेशर साहू, सुभाष साहू, शिवप्रसाद साहू, मोहित साहू, तृप्ति साहू, संगीता साहू, मंजूषा साहू, रोहित साहू सेवादार, टीमन साहू, सुभाष साहू, हीरालाल साहू, अहिल्या साहू सहित सैकड़ों सामाजिक बंधुजन, माताएं, बहने, बच्चे व महिलाए सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *