सड़क दुर्घटना, घायलों के उपचार में पत्थलगांव पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी बाईक के आपस में टकरा जाने से तीन घायल एक बाहर रेफर दो का इलाज जारी
सड़क दुर्घटना के बाद घायलों के उपचार में पत्थलगांव पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी बाईक के आपस में टकरा जाने से तीन घायल एक बाहर रेफर दो का इलाज जारी
पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। नेशनल हाईवे में दो बाईक की आपस में जोरदार भिडंत में घायलो की जान पुलिसकर्मियों ने बचाई। पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से घायल युवको को सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक़ पुष्पक ढाबा के आगे nh 43 में लुड़ेग लवनी पारा निवासी ऋतिक एक्का उम्र 19 वर्ष व मंदीप तिर्कि उम्र २२ वर्ष की बाईक करँगा बहला निवासी राजेश राम से जोरदार टकरा गई जिसके बाद तीनो सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे जैसे ही इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को मिली वर्दीधारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को भेजने के लिए एंबुलेंस के आने में विलंब होने पर तीनो घायलों को तत्काल अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश कर उसकी जान बचाई। उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने एक रूप से गंभीर घायल राजेश राम को रेफर कर दिया ,इस दौरान पत्थलगांव थाना में पदस्थ प्र.आर 45 सुभाष नायक, आर. 674 शैलेंद्र सिंह, सै 146 भरत गुप्ता ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी बहरहाल खाकी वर्दी धारियों की इस मानवता के कारण समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाने दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं। पुलिस की इस मानवता की उपस्थितजनों से सराहना की।