“भाई, अगली बार सीट बेल्ट बांध लो, वरना ड्रामा फ्री होगा फिर यात्रा करो!”
नीचे वीडियो देखे

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर: खबर है।की लोदाम में चेकिंग के दौरान पुलिस और युवक के बीच ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ कि बॉलीवुड की स्क्रिप्ट भी फीकी पड़ जाए! जानकारों के मुताबिक मनोज नामक एएसआई ने कार में बैठे युवक से सीट बेल्ट न पहनने पर चालान काटने की कोशिश की, लेकिन युवक का गुस्सा ऐसा फूटा कि बहस का माहौल WWE के रिंग जैसा बन गया।
नीचे वीडियो देखे
कार में बैठे बच्चे और पत्नी के सामने ही बहस इतनी बढ़ गई कि आखिरकार पुलिस को “डंडा टेक्निक” अपनानी पड़ी। वहां खड़े लोग इस फ्री शो का मज़ा ले रहे थे और किसी ने मौके की नजाकत को समझते हुए मोबाइल निकाल लिया — फिर क्या, वीडियो वायरल! नीचे देखे वीडियो

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
अब सोशल मीडिया पर लोग चुस्की लेते हुए बहस कर रहे हैं कि गलती किसकी थी — पुलिस की या युवक की? अक्सर देखा गया है कि ऐसे मामलों में पुलिस की छवि धुल-धुल कर और मैली हो जाती है, चाहे गलती किसी की भी हो।फिलहाल जांच चल रही है, लेकिन जनता के लिए सलाह — अगली बार सीट बेल्ट पहन लें, वरना चालान के साथ “मुफ्त पब्लिक ड्रामा” का टिकट मिल सकता है!
देखे मारपीट का वीडियो