कुनकुरी में सरपंच साहब का सुपरहिट ड्रामा “वर्दी उतरवा दूँगा!”शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी,

कुनकुरी में सरपंच साहब का सुपरहिट ड्रामा “वर्दी उतरवा दूँगा!”शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

कुनकुरी (जशपुर): कुनकुरी में एक सरपंच साहब ने हद ही कर दी! सोमवार शाम, बस स्टैंड रोड पर चटकपुर के सरपंच नवीन साय ने ऐसा जलवा दिखाया कि ट्रैफिक पुलिस भी सोच में पड़ गई।

हुआ यूँ कि ट्रैफिक पुलिस ने जाम लगा रही कार को हटाने के लिए टोका, लेकिन कार से उतरे सरपंच और उनके साथी दीपक पाठक साहब ने तुरंत ‘राजनीतिक रसूख’ का मंत्र जपना शुरू कर दिया। “हमारी ऊपर तक सेटिंग है! वर्दी उतरवा दूँगा!” सरपंच जी की ये डायलॉग सुनकर वहां मौजूद लोग भी हक्के बक्के रह गए।ट्रैफिक पुलिस से उलझ पड़े और बदसलूकी करने लगे। इस दौरान उन्होंने राजनैतिक रसूख का हवाला देते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना प्रारंभ किया गया, तो नशे में धुत साथी ने उनका मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया।घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों आरोपियों को थाना लाया गया। प्राथमिक जांच के बाद दोनों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया, जिसमें उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।मामले में जो नाम सामने आया है, वह और भी चिंताजनक है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार का स्वामी ग्राम पंचायत चटकपुर का सरपंच नवीन साय है, जो घटना के समय अपने साथी दीपक पाठक के साथ कार में मौजूद था। सरपंच पद पर रहते हुए इस तरह की सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा और ट्रैफिक पुलिस से दुर्व्यवहार प्रशासनिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला मामला है।

प्रशासन सख्त, अग्रीम कार्यवाही शुरू

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। थाने में दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *