kota-Updete:-बीती रात आपराधिक तत्वों ने स्कूटी वाहन में लगाई आग…स्कूटी जलकर खाक।*

*kota-Updete:-बीती रात आपराधिक तत्वों ने स्कूटी वाहन में लगाई आग…स्कूटी जलकर खाक।*

*कुछ समय पहले पानी को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद मामले को लेकर थाना पहुंचा था विवाद।* 

*दिनांक:-06/05/2025*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

*करगीरोड-कोटा:-बीती रात 12और 01बजे के बीच अज्ञात आपराधिक तत्वों ने एक स्कूटी वाहन में आग लगा दी..आग से स्कूटी वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, पूरा मामला वार्ड नंबर 05 फिरंगीपारा पहाडी की तरफ रहने वाले स्व: शहजाद अली (छोटू शोएब टेलर) के घर के बाहर खड़ी स्कूटी की है, आग लगने के दौरान वाहन मालिक सहित अगल बगल के लोगो को हवा तक नहीं लग पाई…कुछ देर बाद बाहर कुछ जलने का अंदाजा होने पर स्व: शहजाद अली के बच्चों सहित अगल बगल के लोगो को पता चला, जिसके बाद पड़ोस के कुछ लोगों के साथ बीती रात कोटा थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित जानकारी दी गई.. फिलहाल कोटा पुलिस ने आगजनी मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच में जुट गई है।*

 

*बीती रात आगजनी की घटना से पूर्व पानी को लेकर पड़ोस में रहने वाले से कुछ विवाद होने की बात निकलकर सामने निकलकर आ रही है, विवाद के बाद दोनों पक्षों ने कोटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी..बाद में दोनों पक्षों के द्वारा थाना प्रभारी के समक्ष लिखित रूप से समझौता पत्र प्रेषित करते हुए आगे से ऐसा करने करने की बात कही गई थी…उसके कुछ दिनों बाद बीती रात स्कूटी वाहन में आगजनी हो गई हरितछत्तीसगढ ने थाना प्रभारी राज सिंह से इस मामले को लेकर बात की जिस पर थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले की जांच की बात करते हुए जल्द ही अज्ञात तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *