*Kota-Updete:-कु.चंचल खन्ना 12-वी बोर्ड परीक्षा में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया।*
*हरितछत्तीसगढ ने भी नगर के सभी मेघावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल-भविष्य की कामना की।
*दिनांक:-09/05/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-सेंटमेरी हायर-सेकेंडरी स्कूल संकुल कन्या कोटा की छात्रा कु. चंचल खन्ना ने 12 वी बोर्ड परीक्षा के वाणिज्य संकाय में 472 अंक प्राप्त कर 94.40% के साथ बिलासपुर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे कोटा नगर का मान बढ़ाया…साथ ही पूरे जिले में द्वितीय स्थान के साथ शाला में प्रथम स्थान प्राप्त कर चंचल ने अपने पिता योगेश खन्ना माता श्रीमती सुनीता खन्ना सहित अपने स्कूल सेंट मेरी अपने संकुल अपने विकासखंड का नाम भी रोशन किया।**इस दौरान कोटा विकासखंड के वर्तमान शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, नोडल-अधिकारी श्रीमती आशा दत्ता, सेंट-मेरी विद्यालय के संचालक बी.जेमिश के साथ स्कूल की प्राचार्य रश्मि रोहरा संकुल कन्या कोटा समन्वयक राजकुमार कोरी की ओर से भी स्कूल की छात्रा चंचल खन्ना को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।*