*Kota-Updete:-एलबीडी इंटरनेशनल-हॉयर-सेकेंडरी स्कूल का शानदार परीक्षा परिणाम छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव।-*
*दिनांक:-09/05/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-एलबीडी-इंटरनेशनल हॉयर सेकेंडरी स्कूल वर्ष-2025 के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित कोटा नगर का मान बढ़ाया है..सीजी-बोर्ड के कक्षा 12-वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में 72% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया।*
*संस्कार-गुप्ता ने सर्वाधिक 72% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है..अदिति सिदार ने 66.4% मनीष कश्यप ने 65% अंक प्राप्त करते हुए दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया..इसके अलावा दामिनी गुप्ता- 60.4% प्रशांत साहू-60% वैभव सिंह-59.2% आशीष राजपूत-57% दुर्गा प्रसाद-49% मीत जैन-45% विद्यालय प्रबंधन संचालक आदित्य दीक्षित ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है..विद्यालय के प्राचार्य मुकेश निर्मलकर ने कहा कि यह परिणाम छात्रों-शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है, उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए आगे भी इसी तरह के परिश्रम करने की प्रेरणा दी।*