उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यालय में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन….
मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पदोन्नति सूची अविलंब जारी करने एवं विसंगतिपूर्ण युक्त युक्तिकरण पर तत्काल रोक लगाने की गई मांग….
रायपुर //-
आज राजधानी में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यालय पहुंचकर छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रायपुर संभाग में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति अब तक नहीं हो पाई है। जबकि प्रदेश के चार संभागों में मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
लेकिन इस मामले में रायपुर संभाग अभी तक पिछड़ा हुआ है। इस बात को लेकर संभाग के पदोन्नति योग्य शिक्षकों में काफी नाराजगी है। उक्त विषय को लेकर पदोन्नति योग्य शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू को अपनी पीड़ा बताया।
जिस पर संगठन ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आज राजधानी रायपुर पहुंचकर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों एवं मंत्रियों के कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा गया।
*विसंगतिमुक्त युक्तयुक्तिकरण करते हुए 2008 का सेटअप लागू किया जाए -*
संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज विभिन्न विभाग के मंत्रियों एवं विभागीय कार्यालयों में पहुंचकर वर्तमान में चल रहे युक्तिकरण पर अभिलंब रोक लगाने तथा युक्तिकरण में 2008 का सेटअप लागू करने की मांग की।
युक्तिकरण संबंधित कमियों को दूर करने हेतु विभिन्न मंत्रियों के कार्यालय में निवेदन एवं ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जाकेश साहू ने बताया कि प्राथमिक शालाओं में सिर्फ दो शिक्षक पदस्थ करने की योजना बनाया गया है एवं बहुत सारे स्कूलों को बंद किया जा रहा है जो व्यवहारिक व अनुचित है।
प्राथमिक शाला में कम से कम तीन शिक्षक व मिडिल स्कूलों में न्यूनतम पांच शिक्षक अनिवार्यत: पदस्थ होनी चाहिए। उक्त विसंगतिपूर्ण युक्तिकरण को पहले 2024 में लागू किया जा रहा था जिसे विभिन्न संगठनों के विरोध के बाद स्थगित किया गया था। इस बार संगठनों के बगैर सलाम मशविरा एवं राय जाने बगैर युक्तिकरण की प्रक्रिया फिर से चलाई जा रही है।
संगठन का कहना है कि प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों को विश्वास में लेते हुए उनकी राय अनुसार ही युक्तयुक्तिकरण किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में नारायण सोनी, दिनेश कुमार साहू, प्रीतचंद गंगेले, हरीश दिवान एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।