जूदेव चौक हटाओ, अम्बेडकर-बिरसा-संत जेवियर चौक बनाओ की उठी मांग

जूदेव चौक हटाओ, अम्बेडकर-बिरसा-संत जेवियर चौक बनाओ की उठी मांग

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव। पत्थलगांव की सड़कों पर अब विकास नहीं, चौकों के नामकरण की राजनीति गरमा गई है। दिलीप सिंह जूदेव के नाम पर प्रस्तावित चौक को लेकर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, ईसाई आदिवासी महासभा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है।

वार्ड 1 के पार्षद जनार्दन पंकज, समीर कुजूर ,प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष और ईसाई आदिवासी महासभा अध्यक्ष ने प्रशासन को पुनः ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि बीटीआई चौक को जूदेव चौक बनाना अनुचित है क्योंकि यह क्षेत्र अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग बहुल है।

क्या मांग है?

बीटीआई चौक को डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक बनाया जाए

कदम घाट चौक को बिरसा मुंडा चौक बनाया जाए

तिलडेगा चौक को संत जेवियर चौक का नाम दिया जाए

जूदेव चौक का निर्माण थाना के सामने मुख्य चौक पर हो

आवेदन सौंपने वालों का तर्क है कि शहर के बाहर जूदेव चौक बनाना उनके सम्मान के विपरीत होगा। इससे पहले भी 23 जनवरी 2025 को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अब तक फैसला नहीं हुआ।

अब देखना यह है कि प्रशासन किसे देता है तवज्जो – शहर में अब हर जुबान पर एक ही सवाल है –“जूदेव चौक आखिर बनेगा कहाँ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *