श्री ए.जी. हॉस्पिटल में मेडिकल चमत्कार, मरीजों को मिल रही नई जिंदगी

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

 (जशपुर): पत्थलगांव के लाकझार स्थित श्री ए.जी. हॉस्पिटल आज क्षेत्र के लोगों के लिए एक चिकित्सा वरदान के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। हाल ही में यहां एक जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिसमें एक मरीज के मूत्र मार्ग में लोहे की रॉड फंसी होने के कारण उसकी नली फट गई थी।

इस जटिल सर्जरी को हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. अजीत गुप्ता एवं सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा द्वारा तीन घंटे में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। पहले रॉड को हटाया गया और फिर फटी हुई पेशाब की नली की मरम्मत (युरेथ्रोप्लास्टी) की गई। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुका है।

इससे पहले भी हॉस्पिटल में रीढ़ की हड्डी और पेट की आंत से संबंधित कई जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। अब तक 40 से 50 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी भी यहाँ सफलता पूर्वक हो चुकी है।

श्री ए.जी. हॉस्पिटल में प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी, सप्ताह में सभी प्रकार के मरीजों की जाँच, और तीन डायलिसिस यूनिट्स के माध्यम से प्रतिदिन डायलिसिस सेवाएं उपलब्ध हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर महीने 300 से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।यह अस्पताल न केवल स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बन गया है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनरक्षक सुविधाओं की सुलभता का भी प्रतीक बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *