नीचे वीडियो देखे
सरगुजा। मैनपाट के सिलाई सेंटर में सिलाई सेंटर के पीछे सुखाए गए अंडर गारमेंट्स पर एक युवक की बुरी नज़र पड़ गई और उसने अंडर गारमेंट धड़ाधड़ गायब करना शुरू कर दिया।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
CCTV में युवक की हरकतें साफ़ दिख रही हैं जैसे कोई कपड़े झपट रहा हो। वो बड़े ध्यान से तार के पास गया, एक-एक करके गारमेंट्स निकाले और ऐसे भागा जैसे फैशन शो जीतकर निकला हो। सीसीटीवी ने कर दिया उसे ओवर एक्सपोज फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जनता को अलर्ट किया गया है कपड़े तार पर हों या अलमारी में सतर्क रहें चोर कहीं भी पहुंच सकता है
देखे वीडियो