सालिक साय ने सौंपे नियुक्ति पत्र, राहत बी.एड. कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत

जशपुर, 07 जुलाई 2025राहत बी.एड. योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूर्व में सेवा से हटाए गए इन कर्मचारियों को पुनः नियुक्त किया गया है।

जशपुर जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने पुनः नियुक्त हुए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस अवसर पर श्री सालिक साय ने कहा —”राज्य सरकार का यह निर्णय कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

“नियुक्ति पत्र पाकर कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने वादा किया कि वे पहले से भी अधिक समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।इस फैसले से सैकड़ों परिवारों को आर्थिक व मानसिक राहत मिली है, जिससे पूरे जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है।
