सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बारनवापारा में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के तहत बारनवापारा अभ्यारण्य में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार श्री धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन और अधीक्षक बारनवापारा श्री कृषानू चन्द्राकार के नेतृत्व में 23 सितम्बर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर परिसर की सफाई की तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में प्राथमिक शाला अकलतरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, ग्राम के उप सरपंच, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने फलदार और छायादार पौधे लगाए तथा उनकी देखभाल का दायित्व स्वयं लेने की शपथ ली।

इन कार्यक्रमों का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद वर्मा और प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री राहुल उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर स्थानीय समुदाय और विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *