भ्रष्टाचार जांच रिपोर्ट 963 दिनों से लंबित, शिकायतकर्ताओं ने की सार्वजनिक करने की मांग

जशपुर। ग्राम पंचायत साजबहार के पूर्व 14 पंच एवं उप सरपंचों ने जिला पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक आवेदन सौंपते हुए पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने तात्कालीन एवं वर्तमान सरपंच कु. सोनम लकड़ा के विरुद्ध भ्रष्टाचार, शासकीय राशि के गबन तथा पंचायत राज अधिनियमों की अवहेलना की लिखित शिकायत जनपद फरसाबहार के माध्यम से प्रस्तुत की थी।उनका कहना है कि शिकायत के बाद जांच समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पंचायत विभाग के उपसंचालक को सौंप दी गई थी, लेकिन 963 दिनों के लंबे समय के बावजूद अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे शिकायतकर्ताओं में आक्रोश है और उन्हें जांच प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका है।

शिकायतकर्ताओं ने जिला पंचायत सीईओ से करबद्ध निवेदन करते हुए मांग की है कि जांच प्रतिवेदन को तत्काल सार्वजनिक किया जाए तथा इसे 963 दिनों तक अनधिकृत रूप से लंबित रखने वाले अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच कराई जाए। साथ ही दोषी पाए जाने पर उसकी बर्खास्तगी की अनुशंसा की जाए।यह मामला अब पंचायत स्तर पर सुशासन और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

