ग्राम-पंचायत सरपंच/उपरसपंच ने एसडीएम कोटा को सड़क सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन।
ग्राम-वासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया अल्टीमेटम…? सड़कें सुधारो नहीं तो ग्रामवासी करेंगे चक्काजाम।
*दिनांक:-15/07/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-भारी बारिश के बीच अमाली ग्राम पंचायत पहुंच मार्ग हुआ खस्ताहाल..कोयले से भरी भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से अमाली रोड हुआ गढ्ढों में तब्दील..ग्राम वासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग प्रमुख को ज्ञापन सौंप दिया अल्टीमेटम…?

सड़के सुधारो नहीं तो होगा चक्काजाम..?इससे पूर्व अमाली ग्राम पंचायत के जन-प्रतिनिधियो ने एसडीएम-कोटा को सड़क सुधारने के लिए ज्ञापन सौंपा था

..ज्ञापन में पंचायत के जन-प्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों के आवागमन सहित आमजनों के आपातकालीन-स्थिति में कोटा-हॉस्पिटल पहुंचने में होने वाली दिक्कतों सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए आवागमन में परेशानियों से एसडीएम कोटा को अवगत कराया।

वहीं दूसरी ओर अमाली ग्राम पंचायत के ग्राम- वासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द सड़क सुधार करने का अल्टीमेटम दिया है, साथ ही समय सीमा के अंदर सड़क सुधार नहीं होने पर ग्रामवासियों ने चक्का जाम करने की बात कही है।
