पीएम आवास मजदूरी राशि गबन का मामला, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा आवेदन

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

पत्थलगांव।ग्राम जोराडोल के ग्रामीणों ने पीएम आवास निर्माण के तहत मजदूरी भुगतान में घोटाले की गंभीर शिकायत लेकर पत्थलगांव एसडीएम कार्यालय का रुख किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत पीएम आवास के निर्माण हेतु उन्हें मजदूरी भुगतान किया जाना था,

लेकिन संबंधित कर्मियों ने बिना जानकारी के अन्य मजदूरों के नाम से मास्टर रोल बनाकर राशि निकाल ली। यह मामला जब ग्राम सभा के मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण में उठाया गया तो संबंधित रोजगार सहायक और सचिव ने गड़बड़ी की बात स्वीकारते हुए हितग्राही की सहमति से राशि लौटाने का इकरारनामा भी तैयार किया था।

इकरारनामे में रोजगार सहायक ने हस्ताक्षर कर दिए, लेकिन ग्राम सचिव ने सार्वजनिक रूप से साइन करने से इनकार करते हुए इकरारनामा ही फाड़ दिया। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने पत्थलगांव एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन को आवेदन सौंपते हुए मांग की कि मजदूरी की राशि जल्द से जल्द दिलाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। एसडीएम बिसेन ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *