27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं आदिवासी उरांव नृत्य महोत्सव मुड़ापारा में

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। कुडुख उरांव समाज के तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं आदिवासी उरांव नृत्य महोत्सव-2025 का शुभारंभ आज हड्डीगोदाम, मुड़ापारा, पाकरगांव में हुआ। उद्घाटन मैच बहनाटांगर और तिलाईखार की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए बहनाटांगर की टीम विजयी रही। बता दे कि कुडुख उरांव समाज ब्लॉक पत्थलगांव के तत्वावधान में इस वर्ष भी विगत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं आदिवासी उरांव नृत्य महोत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हड्डीगोदाम, मुड़ापारा, पाकरगांव में संपन्न होगा, जिसमें क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ी, आदिवासी नृत्य प्रेमी एवं दर्शकों को सादर आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम के अनुसार, फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से किया गया।

वहीं, फाइनल मुकाबला 05 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे खेला जाएगा। इसके अतिरिक्त करमा नृत्य कार्यक्रम भी उसी दिन दोपहर 2 बजे से हड्डीगोदाम मैदान, पाकरगांव, मुड़ापारा में आयोजित किया जाएगा।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कुडुख उरांव समाज के कई पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें सियोन एक्का, सुरेन्द्र तिर्की, पटेल टोप्पो, गरीब साय, सुनील कुजूर, अमित कुजूर, जेम्स कुजूर, इलियस कुजूर, टिकेश्वर एक्का, किरण कुजूर, नेहरू लकड़ा, डॉ. बिहारी लाल भगत, जयराम भगत, प्रकाश मिंज, चमर साय, फिलिस्फीना एक्का, अरविन्दतिग्गा, समीर कुजूर, जोगीराम एक्का, राजेन्द्र कुजूर, जोरसाय, येशुदास किण्डो, शिवप्रसाद लकड़ा, लुसिया तिर्की, अनुराग टोप्पो, अमीन एक्का, अजिताभ कुजूर, प्रशांत तिकी, इग्नेश कुजूर, मुखल कुजूर, सलमोन लकड़ा, सुखमनी खलखो, विजय तिकी समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित यह प्रतियोगिता और सांस्कृतिक महोत्सव जहां युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित करेगा, वहीं पारंपरिक उरांव करमा नृत्य समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *