ED की टीम का पहली बार जशपुर में छापा , मनोरा सीइओ के अलावा पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि के ठिकानों पर मारा छापा, सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची टीम
ED की टीम का पहली बार जशपुर में छापा , मनोरा सीइओ के अलावा पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि के ठिकानों पर मारा छापा, सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची टीम
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी लगातार जारी है। इसी क्रम में ईडी की टीम ने आज बालोद ,जशपुर में दबिश दी है। टीम ने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के यहां छापा मारा है। ईडी के अफसर दो वाहनों में सवार होकर सुबह तड़के 6 बजे पीयूष सोनी के डौंडी स्थित घर पर सुबह पहुंची। ईडी के अफसर पीयूष सोनी से पूछताछ कर रही है।इधर, जशपुर जिले में डीएमएफ घोटाले की जांच की आंच जशपुर जिले तक पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहली बार जशपुर जिले के मनोरा पहुंची है। जिले के मनोरा सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर के सरकारी निवास पर ईडी ने आज सुबह सुबह दविश दी है । जानकारी यह भी है कि जनपद सीईओ के मनोरा स्थित सरकारी निवास के अलावे उनके निजी निवास पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।सभी ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दविश दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहली बार कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंची है। ईडी की टीम ने जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा के यहां छापेमारी की है। राधेश्याम मिर्झा बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में निवास कर रहे हैं।