ChhattisgarhUncategorized

कांग्रेस ने भी जीत का निकला अपना ही आंकडा, इतने वोटो से जितने का किया दावा

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव-पत्थलगांव विधानसभा  में  इस बार का  चुनाव किसी भी दल के लिए आसान नहीं रहा  । पत्थलगांव में चुनाव के शुरूआत में कांग्रेस का एक तरफा माहौल को बीजेपी नेताओ ने कुछ ही दिनों में टक्कर का बना दिया। बता दे की इस बार पत्थलगांव में एक बार फिर से 40 साल से विधायक रह चुके रामपुकार सिंह को मैदान में उतारे जाने के बाद  कांग्रेस अपने आप को सबसे मजबूत स्थिति मान रही थी परन्तु  बीजेपी नेतृत्व ने तगड़ी जमीनी जमावट, लुभावने चुनावी वायदों और नेताओं के ताबड़तोड़ प्रचार से चुनाव मैदान में अपने लिए मजबूत स्थिति बनाने में सफल रही ।  यहा बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है और दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे  बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर बड़े वायदे किए, पहले चरण के बाद बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र की ‘महतारी वंदन योजना’ का जमकर प्रचार किया, उसके फार्म तक भराने शुरू किए।  यही वजह है की भाजपा ने चुनाव के बाद चुनावी समीक्षा कर पत्थलगांव विधानसभा से बीस हजार के भारी भरकम आंकडा से जीत का अनुमान लगाकर सबको चौका दिया है वही कांग्रेस समीक्षा किये बगैर कार्यकर्ताओ से मिले इनपुट के आधार पर तीस हजार से ज्यादा के भारी भरकम आंकडा से अपना जीत को लेकर दावा करती नजर आ रही थी वही सोशल मिडिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में से सक्रिय कल्पेश भगोरा ने रामपुकार सिंह के तैतीस सौ वोटो से जितने का अनुमान लगाकर कांग्रेस के तीस हजार के भारी भरकम आंकडा से जीत को झुठला दिया है , बहरहाल कभी तीस हजार फिर उसके बाद बीस हजार और अब तीन हजार तीन सौ से कांग्रेस की जीत का आकंडा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सोशल मिडिया में डाला है देखिये भाजपा का समीकरण भाजपा का समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!