
पत्थलगांव। खुटापानी (सेमेर्गेड़ा) पंचायत के ग्रामीणों को एक सप्ताह से बिजली की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पंचायत का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से क्षेत्र में अंधकार छा गया था और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।ग्रामीणों ने अपनी समस्या सबसे पहले सभापति मुन्नी अग्रवाल को अवगत कराई। इसके बाद मुन्नी अग्रवाल ने इस समस्या की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय को दी। उनकी तत्परता और पहल से विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया गया और नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया।

ट्रांसफार्मर बदलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय एवं सभापति मुन्नी अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर समस्या का समाधान मिलने से क्षेत्र में फिर से बिजली की रोशनी लौट आई है।सालिक साय का यह कदम ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता और सक्रियता को दर्शाता है।
