
पत्थलगांव, 22 जुलाई — पत्थलगांव के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में पंचायत विकास कार्य के दौरान सरपंच के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर माझापारा में लगातार बारिश के चलते गलियों में कीचड़ जमा हो गया था। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

ग्रामीणों की मांग पर सरपंच गरीब साय बड़ा ने 21 जुलाई को गली में मुरूम डलवाने की कार्रवाई शुरू करवाई थी।इसी दौरान ग्राम के निवासी टिकेश्वर यादव और नरोत्तम यादव मौके पर पहुंचे और मुरूम डाल रहे ट्रैक्टर चालक कृष्णा कुजूर को काम बंद करने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने चालक को जातिगत गालियां दीं और कहा कि वाहन हटाओ, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

सरपंच गरीब साय बड़ा ने बताया कि जब वह स्वयं मौके पर पहुंचे तो दोनों भाइयों ने उन्हें भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी गई।घटना के बाद सरपंच द्वारा पत्थलगांव थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
