
पत्थलगांव। कुडुख उरांव समाज ब्लॉक पत्थलगांव के तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं आदिवासी उरांव नृत्य महोत्सव-2025 का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन हड्डीगोदाम, मुड़ापारा, पाकरगांव में संपन्न हुआ, जहां क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमियों, आदिवासी नृत्य प्रेमियों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।

फाइनल मुकाबला केन मेमोरियल हाई स्कूल मुड़ापारा और पत्थलगांव मध्य के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक खेल के बाद केन मेमोरियल हाई स्कूल मुड़ापारा विजेता और पत्थलगांव उपविजेता घोषित हुआ।समापन अवसर पर जनपद पंचायत पत्थलगांव अध्यक्ष धनियारो परहा एवं जनपद उपाध्यक्ष फिलिस्फीना एक्का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए तथा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु बधाई दी।कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुडुख उरांव समाज के अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन समिति में सियोन एक्का, सुरेन्द्र तिर्की, पटेल टोप्पो, गरीब साय, सुनील कुजूर, अमित कुजूर, जेम्स कुजूर, इलियस कुजूर, टिकेश्वर एक्का, किरण कुजूर, नेहरू लकड़ा, डॉ. बिहारी लाल भगत, जयराम भगत, प्रकाश मिंज, चमर साय, फिलिस्फीना एक्का, अरविन्द तिग्गा, समीर कुजूर, जोगीराम एक्का, राजेन्द्र कुजूर, जोरसाय, येशुदास किण्डो, शिवप्रसाद लकड़ा, लुसिया तिर्की, अनुराग टोप्पो, अमीन एक्का, अजिताभ कुजूर, प्रशांत तिकी, इग्नेश कुजूर, मुखल कुजूर, सलमोन लकड़ा, सुखमनी खलखो और विजय तिकी सहित कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस अवसर पर पारंपरिक उरांव नृत्य की झलकियां भी देखने को मिलीं, जिसने कार्यक्रम के सांस्कृतिक रंग को और अधिक जीवंत बना दिया।
