
हथिनी बच्चे के साथ पहुंची स्कूल – नहीं मिला दाखिला, तो बाइक पर उतारा गुस्सा! नीचे वीडियो देखे

जशपुर ज़िले के पत्थलगांव के समीप लुड़ेग में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब एक मादा हाथी अपने छोटे बच्चे के साथ स्कूल परिसर में जा पहुंची। यह दृश्य देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के अनुसार, मादा हाथी और उसका बच्चा जंगल में अपने झुंड से बिछड़ गए थे और रास्ता भटकते हुए रिहायशी इलाके तक आ पहुंचे। हैरान करने वाली बात यह रही कि दोनों सीधे लुड़ेग हाईस्कूल परिसर में दाखिल हो गए।इस दौरान हथिनी ने एक खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हथिनी शायद अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराने आई थी, लेकिन जब गुरुजी नहीं मिले, तो नाराज होकर बाइक पर गुस्सा निकाल दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में यह मजेदार चर्चा शुरू हो गई –
“गुरुजी नहीं मिले, तो बाइक की क्लास ले ली हथिनी ने!”
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर वापस भेजने के लिए प्रयास शुरू किया। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे हाथियों से दूर रहें और भीड़ न लगाएं।
देखे वीडियो
