राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, जामजुनवानी पंचायत कार्यालय का किया घेराव

पत्थलगांव।जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के जामजुनवानी पंचायत में राशन वितरण की गड़बड़ी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत कार्यालय का घेराव किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें अगस्त और सितंबर माह का राशन अब तक नहीं मिला है। वहीं, पहले से ही एक माह का राशन देरी से दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें उनके हक का पूरा राशन नहीं मिलेगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। बुधवार की सुबह 11 बजे इस मामले में ग्राम पंचायत जामजुनवानी के सरपंच शिवप्रसाद लकड़ा ने बताया कि राशन कटौती की समस्या उनके कार्यकाल से पहले से चली आ रही है। वर्तमान में सभी उपभोक्ताओं को उनके हिस्से का राशन नियमित रूप से दिया जा रहा है। वहीं, पंचायत सचिव शीतल गुप्ता ने भी स्वीकार किया कि पहले के महीनों में राशन कटौती के कारण ग्रामीणों में असंतोष है। फूड अधिकारी अजय प्रधान ने बताया कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।