Kota-Updete:-ठंड की सुबह बस-स्टैंड में बेजा कब्जा हटाने का अभियान-चला—–नगर-पंचायत सीएमओ सहित कर्मचारी रहे मौजूद।
आचार-संहिता के दौरान बिना-नोटिस के हटाने का दुकानदारों सहित जन-प्रतिनिधियों ने बेजा कब्जा हटाने का किया विरोध।
बेजा-कब्जा हटाने का अभियान केवल बस स्टैंड तक रहने के सवाल पर सीएमओ ने कहा पूरे नगर में अभियान चलाया जाएगा।
दिनांक:-29/11/2023
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।
करगीरोड-कोटा:-कोटा -नगर के न्यू-बस-स्टैंड में आज सुबह से अचानक मुख्य नगर पंचायत अधिकारी-एस एस खूंटे व अन्य नगर-पंचायत कर्मचारी बेजा कब्जा हटाने पंहुच गए, जिससे उपस्थित छोटे-बड़े दुकानदार हतप्रद र गए, बेजा कब्जा हटाने के दौरान दुकानदारों-जन प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान बिना नोटिस दिए छोटे-छोटे दुकानदारों को हटाने का काम अनुचित है, इस दौरान नेताओ के फोन भी घनघनाने, काफी देर तक गहमागहमी रहने के बाद अंततः मुख्य-नगर पंचायत अधिकारी एस.एस. खूंटे ने कब्जे वाली जगह को खाली कराना जारी रखा,जो कि खबर लिखने के दौरान तक जारी है।
“हरितछत्तीसगढ़ ने मौके पर मुख्य-नगर पंचायत सीएमओ से बात कर ये जानने का प्रयास किया कि, ये बेजा कब्जा-अभियान केवल बस स्टैंड तक ही सीमित रहेगा, या फिर पूरे कोटा-नगर के मेन रोड सहित गली-मोहल्लों तक पहुचेगा, जिस पर सीएमओ एस.एस.खूंटे ने ये अभियान आगे भी जारी रखने की बात की है..इस अभियान का अगला चरण मेन रोड का बेजा कब्जा हटाने का होगा, लगातार विभाग व विभागीय अधिकारियों के पास बेजा कब्जे की शिकायतें पंहुच रही है, जय-स्तंभ चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन तक रोड के किनारे बिल्डिंग मटीरियल सहित अन्य सामानों को दुकानों से बाहर रख दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है, दुकानदार अपने सामानों को दुकान के अंदर रखे सड़के बाधित न करें अन्यथा समान जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ मौके पर डटे रहे क्लारतराई-रोड में मेन रोड में सब्जी विक्रेताओं को अपने तयशुदा-जगह में दुकान लगाने की समझाइश दी गई है, अन्यथा-जप्ती की कार्यवाही करने की बात सीएमओ ने कही….हटाए गए छोटे दुकानदारों को साथ बस स्टैंड के अंदर पौनी-पसारी के तहत बने दुकान आबंटित करने की बात कही गई है।