
शराब पीकर वाहन चलाने वाले स्टंटबाजो पर मोटर व्हीकल-एक्ट के तहत पुलिसिया-कार्यवाही।
लाउडस्पीकर से मुनादी बांध के आसपास नहीं जाने बच्चों को बांध के पानी से दूर रहने कोटा पुलिस की अपील।

-**दिनांक:-27/07/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-पुलिस कप्तान बिलासपुर रजनेश सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस द्वारा चेतना-विरुद्ध नशे के खिलाफ लगातार प्रहार अभियान चला रही है..साथ ही पूरे जिले में लगातार हो रही बरसात के कारण नदी नालों में भारी जलभराव होने के मद्देनजर आमजनो को नदी-नालों के आसपास नहीं जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा निर्देशित किया गया है।

लाउड-स्पीकर से मुनादी कर सावधान किया कोटा पुलिस ने:—
इसी कड़ी में रविवार 27-जुलाई को कोटा पुलिस द्वारा कोटा के ही घोंघा जलाशय स्थित कोरीडेम में शराब पीकर वाहन चलाने सहित वाहन से से स्टंट करने वाले 16-आरोपियों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल-एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, रविवार सुबह के समय से ही कोटा पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरीडेम के आसपास के इलाकों में मुनादी कराकर पर्यटन-स्थल घोंघा जलाशय स्थित कोरीडेम में घूमने आए पर्यटकों को उनके परिजनों को उनकी सुरक्षा की दृष्टि से नदी के तेजबहाव में नहीं जाने एवं अपने बच्चों को नदी के पानी से दूर रहने सहित बांध के आसपास एवं शराब सेवन कर बांध के आसपास नहीं जाने सहित हुड़दंग नहीं करने का अपील किया गया है।

*पुलिसिया कार्यवाही से नाराज हुडदंगी गाली गलौज पर उतरे:–**बावजूद उसके कुछ बाहरी युवकों ने शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए स्टंटबाजी की गई..वही पर कुछ हुडदंगी शराबी युवकों द्वारा पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही से थोड़ी दूर पर नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क पर ही पुलिस को गाली-गलौज करने लगे इस दौरान मौके पर मौजूद हरितछत्तीसगढ के रिपोर्टर सहित कोटा के कुछ युवकों ने उक्त युवकों को गाली गलौज करने की मनाही की गई तो वो सभी हुडदंगी उल्टे ही उनसे भिड़ने गए उसके बाद “हरित छत्तीसगढ ने कुछ दूरी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस के जवानों को इसकी खबर दी तब तक सभी हुडदंगी युवक से वहां पर से भाग खड़े हुए

..पर उन भागते हुए हुड़दंगियों को शायद पता नहीं था कि वो सभी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके थे..जिसकी जानकारी “हरितछत्तीसगढ” द्वारा थाना प्रभारी कोटा को दे दी गई।*

उक्त पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा तोपसिंग नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय सहित कोटा थाना के आरक्षक स्टाफ की मुख्य भूमिका रही।*
